जैसा की सभी को पता है की तीज का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में चेहरा चमकाने के लिए लोग घंटे पार्लर में अपना समय बिताते हैं लेकिन अब आप शहद से बने फेस पैक को लगाकर पार्लर जैसा निखार घर पर पा सकते हैं। आईए जानते हैं इन शहर के फेस पैक के बारे में1)शहद और दालचीनी से बनाएं फेस पैकअगर आपके चेहरे पर भी मुंहासे हैं और आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो आपके शहर का यह फेस पैक जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आपको एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर लेना है और उसमें शहद को मिला लेना है फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाये और गर्म पानी से धो लें इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाये।2) शहद और चंदन से बनाएं फेस पैकअगर चेहरे की चमक बढ़ाना है तो शहद और चंदन पाउडर का फेस पैक भी बेहद कारगर है। इसको बनाने के लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच चंदन का पाउडर डालकर फेस पैक बना ले और 15 से 20 मिनट बाद इसे धो लें।3) शहद और केसर से बनाएं फेस पैकयह होममेड फेस पैक आपके चेहरे की चमक बढ़ा देगा इसके लिए आपके शहर में केसर के कुछ धागो को मिलाना है और फिर 15- 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लेना है फिर गर्म पानी से इसे धो देना है। इससे आपके चेहरे की निखार बढ़ जाएगी।4) शहद और पपीता का फेस पैकअपनी फेस को क्लीन मुलायम और कोमल बनाने के लिए आपको इस फेस पैक को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।इसके लिए आपको पपीते के पल्प को एक चम्मच शहद में मिल लेना है और फिर उसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लेना है और अपने चेहरे को पानी और फेसवॉश से धो लें।5) शहद और दही से बनाएं फेस पैकइस फेस पैक को लगाने के लिए बाद आपकी इसका तुरंत चमकदार बन जाएगी।इसके अलावा तथा मुलायम और कोमल भी हो जाएगी। इसके लिए आपको एक चम्मच शहद में दही और मुल्तानी मिट्टी मिल लेनी चाहिए और फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दे बाद में से धो लें।