उत्तराखंड के चमोली जिले में चौखंबा पर्वत पर फंसीं दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक बचा लिया। विदेशी महिलाओं को बचाने के लिए अभियान तीन अक्टूबर को शुरू किया था जब उनकी लॉजिस्टिक सामग्री और तकनीकी उपकरण गिर जाने के कारण वे 6,015 मीटर की ऊंचाई पर फंस गई थीं।बचाव कार्य के दौरान, अमेरिकी पर्वतारोही मिशेल टेरेसा ड्वोराक और ब्रिटेन की फाव जेन मैनर्स को सुरक्षित निकाला गया।चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर ने खोजी कार्य में मदद की और दोनों पर्वतारोहियों को जोशीमठ हेलीपैड पर लाया। एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने पुष्टि की कि दोनों पर्वतारोही सुरक्षित हैं।इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा रक्षा मंत्रालय को अनुरोध भेजने के बाद हुई थी, और खोजी कार्य में एसडीआरएफ की जमीनी टीमें भी शामिल की गई थीं। यह घटना पर्वतारोहण के लिए भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा भेजे गए दल से जुड़ी है।