For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अलकनंदा नदी में बह गए विदेशी पर्यटक  एक को एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू  दूसरा लापता

अलकनंदा नदी में बह गए विदेशी पर्यटक, एक को एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू, दूसरा लापता

03:26 PM Sep 24, 2024 IST | editor1

बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आए मलेशिया के परिवार के साथ एक दुर्घटना घट गई। परिवार दर्शन से पहले गांधी घाट पर स्नान करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच परिवार के मुखिया फिसलकर अलकनंदा में गहराई वाली जगह पर गिर गए। पिता को बहता हुआ देख बेटे ने बचाने के लिए अलकनंदा में छलांग लगा दी। इस दौरान एसडीआरएफ ने पिता को तो सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, लेकिन उनका बेटा बह गया।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार एक परिवार मलेशिया से चारधाम दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आया था। मंगलवार 24 सितंबर को यह परिवार बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचा। दर्शन से पहले परिवार के लोग अलकनंदा में स्नान करने गए थे। इस दौरान एनआरआई व्यक्ति का पैर गांधी घाट पर फिसल गया और वह अलकनंदा में गिर गया। देखते ही देखते वह व्यक्ति अलकनंदा के तेज बहाव में बहने लगा।

Advertisement

Advertisement

पिता को बहता देख उनका बेटा अलकनंदा में कूद गया। इस दौरान हल्ला सुनकर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने अलकनंदा में गिरे व्यक्ति को तो नदी से सुरक्षित बाहर कर निकाल लिया , लेकिन इस दौरान उनका बेटा अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया और अलकनंदा की गहराई और तेज बहाव में आंखों से ओझल हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।

घटनाक्रम के अनुसार मलेशिया निवासी सुरेश पुत्र केदारनाथ, गांधी घाट पर पैर फिसलने से अचानक तेज बहाव में बहने लगे।उनके पुत्र डॉक्टर बलराज शेट्टी ने पिता को बहते देखा तो उनको बचाने के लिए अलकनंदा नदी में कूद गये। लेकिन वहां मौजूद एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस ने पिता को तो सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया। लेकिन बलराज शेट्टी पुत्र सुरेश शेट्टी उम्र 40 तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है।

Advertisement
× Ad Image