सुनौली में मकान के खंडहर में गुलदार शावक पाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
अल्मोड़ा :: ताकुला विकासखंड के सुनौली गांव के सीए गांव में एक खंडहर में गुलदार के शावक मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम रविवार को मौके पर पहुची। ललित कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के निर्देशन में मनोज सनवाल वन क्षेत्राधिकारी बिन्सर व जीवन सिंह बोरा, वन दरोगा कपड़खान, गोविन्द सिंह कोरंगा, वन रक्षक-बिन्सर बीट, रिकी नेगी वन रक्षक को साथ लेकर ग्राम सुनौली के तोक-सीमा में पहुंचे।
टीम ने बीते रोज गाँव में जिस स्थान पर गुलदार के शावक पाये गये थे उस खंडहर तथा उसके लगे क्षेत्र में भलि- भाँति निरीक्षण किया गया। टीम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मादा गुलदार अपने शावकों को उठाकर सुरक्षित स्थान को ले गयी है तथा उक्त खंडहर के आस-पास उगी हुई हरी झाड़ियों और बेलों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा साफ कर दिया गया है।
ग्रामीणों को साथ लेकर भी आस-पास छान-बीन की गयी। उक्त खंडहर के समीप निवासी ग्रामीण द्वारा भी बताया गया कि मादा गुलदार कल सांय में अपने शावकों को साथ लेकर वास स्थल की ओर सुरक्षित चली गयी है। इसके उपरान्त उप प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा, की अध्यक्षता में क्षेत्र में उपलब्ध ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गयी।
बैठक में ग्रामीणों को वन्य जीवों से बचाव व एवं अपने आस-पास की उगी झाडियों साफ करने, रात्रि में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने एवं ग्रामीणों से समूह में आने-जाने तथा मानव वन्य जीव के संघर्ष के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी। ताकि वन्य जीवों द्वारा कोई भी जन हानि को होने से बचाया जा सके। क्षेत्र में कर्मचारियों के द्वारा संतर्कता के साथ निगरानी रखी जा रही है।