अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

सुलझ गया फॉरेस्ट गार्ड नियुक्ति का मामला, प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र

01:08 PM Jan 03, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

वन विभाग की फॉरेस्ट गार्ड वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को आखिरकार नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल काफी समय से इस मामले में संशय की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार करने के बाद करीब 160 अभ्यर्थियों को फॉरेस्ट गार्ड पद पर नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।
इसके साथ ही वन विभाग में पिछले लंबे समय से विवाद की स्थिति समाप्त हो जाएगी तो वहीं विभाग को करीब 160 वन आरक्षी भी मिल जाएंगे।
चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (CCF) मानव संसाधन मीनाक्षी जोशी ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को लेकर शासन को निर्णय लेना है। जिसपर जल्द फैसला लिया जाएगा वही वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जल्द देने की बात कही है।
इससे पूर्व वन विभाग ने इस मामले में शासन से नियुक्ति दिए जाने के लिए निर्देश मांगे थे। जिस पर शासन द्वारा कार्मिक विभाग से परामर्श लेना उचित समझा गया। खास बात यह है कि कार्मिक विभाग की तरफ से सकारात्मक टिप्पणी आने के बाद इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का फैसला लिया गया है।
इस तरह वन विभाग में पिछले लंबे समय से संशय की स्थिति में फंसे नियुक्ति प्रकरण का निस्तारण कर लिया गया है। और उम्मीद है कि जल्द इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को विभाग स्तर पर नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Admit cardForest gaurd
Advertisement
Next Article