For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
बिनसर वन्य जीव विहार के गेट पर मनाया गया वन शहीद दिवस  वनाग्नि की घटना में शहीद वनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बिनसर वन्य जीव विहार के गेट पर मनाया गया वन शहीद दिवस, वनाग्नि की घटना में शहीद वनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

03:32 PM Sep 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

Forest Martyr's Day was celebrated at the gate of Binsar Wildlife Sanctuary, tribute paid to the forest workers martyred in the forest fire incident

Advertisement

अल्मोड़ा:: बुधवार को वन शहीद दिवस के अवसर पर बिन्सर वन्य जीव विहार सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के तत्वाधान में बिन्सर प्रवेश द्वार में वन शहीदों की याद में श्रृंद्धाजली सभा को आयोजन किया गया।

Advertisement


इस कार्यक्रम का संचाल विन्सर वन्य जीव विहार के वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवावल ने किया। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग अल्मोड़ा दीपक सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा प्रदीप कुमार धौलाखंडी एवं लोक प्रबन्ध विकास संस्था सुनौली के अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी, दिनेश पिल्खवाल संरपंच जाखसौड़ा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया।

Advertisement


उपस्थित जन समुदाय द्वारा वनों की सुरक्षा में अपने प्राण अर्पित करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हे अपनी श्रृंद्धाजली व पुष्पाजंलि अर्पित की।


इस मौके पर सिविल सोसायटी से उपस्थित प्रतिनिधियों ने वनों में लगने वाली आग की घटनाओं को रोकने को ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत भी जताई। बिनसर में इस बार हुई वनाग्नि की घटना में हताहत हुए वन कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisement
× Ad Image