For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा   एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन की धौलादेवी और भैसियाछाना की इकाईयों का गठन

अल्मोड़ा:: एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन की धौलादेवी और भैसियाछाना की इकाईयों का गठन

08:59 PM Sep 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

Advertisement

अल्मोड़ा: अनुसूचित जाति व जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के द्वारा बीआरसी धौलादेवी में विकासखण्ड धौलादेवी व भेसियाछाना के शिक्षकों की एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertisement


कार्यक्रम के बाद दोनों ब्लॉकों में ब्लॉक इकाई का गठन किया गया।संगोष्ठी में शिक्षकों ने शिक्षा के गिरते स्तर पर गहरी चिंता व्यक्त की, और कहा कि शिक्षा से ही मानवीय मूल्यों का निर्धारण किया जा सकता है।

Advertisement


संगोष्ठी के पहले सत्र में वक्ताओं के कहा कि दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन लाने का शिक्षा एक मात्र माध्यम है। शिक्षा से समाज की दशा व दिशा तय होती है। इसके बिना मानवीय मूल्यों पर आधारित समाज की परिकल्पना नही की जा सकती है। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में व्यपाक सुधार की आवश्यकता है।


वक्ताओं ने इस बात पर चिंता जताई कि विकासखण्ड धौलादेवी में शिक्षकों काफी पद रिक्त पढ़ें हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने इन रिक्त पदों को तुरंत भरने की माँग भी संगोष्ठी में उठायी। उन्होंने शिक्षा के गिरते स्तर पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की।


संगोष्ठी के दूसरे सत्र में दोनों ब्लॉकों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। धौलादेवी में सुरेश कुमार आर्या निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष,शीला टम्टा उपाध्यक्ष, शंकर लाल महामंत्री व जय प्रकाश निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए।

इसके अलावा भैसियाछाना के लिए सुरेश प्रसाद निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष, कुसुमलता उपाध्यक्ष, विजय कुमार महामंत्री व शांति टम्टा निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुनी गई। निर्वाचन जिला कार्यकारिणी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतीय संरक्षक संजय भाटिया व विशिष्ट अतिथि जिला संरक्षक भूपाल कोहली रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, जिलाध्यक्ष सुंदर लाल आर्य, कोषाध्यक्ष दिगपाल आर्या, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेंद्र प्रयास व संचालन सुरेश प्रसाद ने किया।

Advertisement
× Ad Image