दिल्ली। राजधानी दिल्ली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार दिल्ली की आबकारी नीति और धन शोधन से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। इस दौरान सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट को भी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा है कि दोनों अदालतें इस मामले में सेफ गेम खेल रही हैं।जानकारी के अनुसार दो जजों की पीठ ने शुक्रवार को जमानत याचिका पर फैसला सुनाया है। सर्वोच्च न्यायालय ने उन पर शर्त लगाते हुए निर्देश दिया कि वे अपना पासपोर्ट जमा करेंगे, उन्हें हर सोमवार को थाने में गवाही देनी होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने उनसे कहा कि वे गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें। कोर्ट ने उन्हें सचिवालय जाने की इजाजत दी है।