पति ,पत्नी समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, बीमार बेटे को देखने जा रहे थे और हो गए हादसे का शिकार
उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ यहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि कर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में दो बच्चों समेत एक महिला भी घायल हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना कानपुर के नेशनल हाईवे पिलखर गांव के पास हुई है। दरअसल, कार में सवार सभी दंपति अपने बीमार बेटे को देखने के लिए दिल्ली से महोबा जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर की आंख झपक गई जिससे यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस हादसे के बाद हाईवे पर काफी जाम लग गया और यातायात भी ठप हो गया।
सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां फोर्स तथा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में बुरी तरह फंसे हुए लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। रॉड और हथौड़े से कार के हिस्सों को अलग किया गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर तुरंत भाग गए। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे किया और यातायात सामान्य करवाया। सूचना पर घायल मृतक दंपति की बेटी पूनम के पति रामबाबू मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि मृतक दंपति के बेटे रामनारायण की तबीयत खराब थी। रामनारायण महोबा अस्पताल में भर्ती था। उसे देखने के लिए रात में यह सभी लोग इस टैक्सी कर को बुक करके दिल्ली राम बिहारी कॉलोनी से चले थे। रास्ते में यहां हादसा हो गया।