हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
आयुष्मान आयुर्विद्या के तहत अल्मोड़ा में लगा निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर

आयुष्मान आयुर्विद्या के तहत अल्मोड़ा में लगा निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर

09:46 AM Oct 04, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

कल यानि दिनांक 3 अक्टूबर को ''जेक एंड जिल स्कूल'' अल्मोड़ा में एक विशेष होम्योपैथिक स्वास्थ्य में 46 लाभार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस मौके पर निःशुल्क दवाओं का वितरण करने के साथ ही स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों के खून की जांच भी की गई।

Advertisement


डॉ चंदोला ने बताया कि हौम्योपैथी विभाग के निदेशक डॉ०जे०एल०फिरमाल के निर्देशानुसार और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० बीना बरगली के आदेशों के अनुपालन में आयुष्मान आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए शिविर में 46 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही सभी को होम्योपैथिक दवाइयां निःशुल्क दी गईं। साथ ही, स्कूल के कर्मचारियों और पैरेंट्स की खून की जांच भी की गई, जिससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति का सही आकलन किया जा सके।

Advertisement
Advertisement


विद्यार्थियों को किया गया स्वास्थ्य कार्ड और पेन ड्राइव वितरण
शिविर में 30 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड और पेन ड्राइव भी वितरित किए गए, ताकि वे अपनी स्वास्थ्य जानकारी को सुरक्षित और संरक्षित रख सकें।

Advertisement


औषधीय पादपों का पौधारोपण और वितरण
स्वास्थ्य शिविर में औषधीय पौधों का पौधारोपण और वितरण भी किया गया, जिससे लोग प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को समझ सकें और इन पौधों का लाभ उठा सकें।

Advertisement


शिविर में राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रमोद चंदोला और फार्मासिस्ट विवेक व्यास ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ चंदोला ने कहा कि यह निशुल्क होम्योपैथिक शिविर न केवल रोगियों के लिए लाभदायक साबित हुआ, बल्कि आयुष्मान आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम भी रहा। लोगों ने इसे बहुत सराहा और इस तरह के और शिविरों को लगाए जाने की मांग की।

Advertisement
×