शादी में खाना कम पड़ने को लेकर दोस्तों ने उड़ायी अफवाह, गुस्से में दूल्हे ने जीजा और साले को मारी गोली, तीन लोग हुए गिरफ्तार
ग्वालियर में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें दूल्हे ने जीजा और साले को गोली मार दी जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया गया कि उसकी शादी का मजाक बना रहे लोग कह रहे थे की शादी में खाना कम पड़ गया था।
इस बात पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने दोनों पर गोली चला दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट रविंद्र राणा और उनके साले राहुल जाट को गोली मारने वाले आरोपी अजीत राणा और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की गोली मारने वाले आरोपी अजीत राणा ने पूछताछ में बताया कि दरअसल ग्वालियर में ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और उनके साले राहुल जाट को गोली मारने वाले आरोपी अजीत राणा और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले आरोपी अजीत राणा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि देव उठनी ग्यारस वाले दिन 12 नवंबर को उसकी शादी थी और उसकी बारात हजीरा गई हुई थी। बारात में उसने रविंद्र राणा को भी बुलाया हुआ था। शादी के बाद से ही रविंद्र उसकी शादी का मजाक बना रहा था। लोगों से बोल रहा था कि शादी में खाना कम पड़ गया, खाना नहीं बनवा सका और शादी करने बैठ गया।
अजीत ने 15 नवंबर को रविंद्र को कॉल करके कहा कि वह ऐसा क्यों कह रहा है। इसके बाद रवींद्र ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं कहा है किसी और ने कहा होगा और जिसने कहा होगा उसको मेरे सामने लेकर आओ। इसके बाद अजीत ने रविंद्र को बिजौली थाना क्षेत्र बड़ा गांव स्थित हंसराज होटल पर बात करने के लिए बुलाया।
जहां रविंद्र राणा अपने दो साले प्रदीप और राहुल जाट के साथ वहां आया। कहासुनी के दौरान अजीत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी थी। इसमें रविंद्र राणा और उसका साला राहुल जाट घायल हो गया था। पुलिस ने अजीत राणा और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ लिया था।