सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ विडियोज वायरल होते रहते है। जिसमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जिन्हें देखकर ही रूह कांप जाती है। ऐसा है अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन दोस्त सड़क पर मस्ती करते हुए जा रहे थे। उनमें से एक युवक के हाथ में बड़ी सी लकड़ी नजर आ रही है। तीनों हंसी मजाक करते हुए जा रहे थे। तभी उनमें से उस युवक ने जिसके हाथ में लकड़ी थी, ऐसी हरकत कर दी कि सबको भारी पड़ गई।वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तीनों युवक सड़क पर जा रहे थे तो उपर बिजली के तार थे। ऐसे में जिस युवक के हाथ में लकड़ी थी, उसने मस्ती मस्ती में लकड़ी से बिजली का तार छू लिया। तार छूते ही बिजली के तारों में से चिंगारी निकलने लगी। तीनों युवक करंट लगने से नीचे गिर गए।वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस युवक ने बिजली के तार को लकड़ी से छुआ था, उसके शरीर में से भी चिंगारियां निकलने लगी। हालांकि उनमें से एक युवक जो थोड़ा उनसे दूर था, वह बच गया। वह उठा और वहां से भाग गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।pic.twitter.com/CXmdCCcxcP— Crazy Hub (@CrazyHubb) August 4, 2024