उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की को पहले चार लोगों ने किडनैप किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया बताया जा रहा है कि लड़के लड़की का मुंह दबाकर उसे उठाकर ले गए और फिर बारी-बारी उसे प्रताड़ित किया पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को पकड़ लिया है इसके बाद युवती का मेडिकल भी करवाया जा रहा है लड़की के पिता ने शिकायत में लिखा कि उसकी बेटी करीब 23 साल की है 2 अगस्त को वह किसी काम से हाथरस शहर गए हुए थे उनकी बेटी सुबह 4:30 बजे टहलने जाती है हर रोज की तरह वह उस दिन भी टहलने के लिए हाथरस जंक्शन गई थी, लेकिन उसे एक जानने वाला युवक बहलाकर खेतों में ले गया, जहां उसके 3 अन्य दोस्त भी आ गए। फिर सभी ने उसकी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी के सिर पर कोई ऐसा पदार्थ भी डाला जिससे बेटी के आधे बाल गिर गए वह किसी तरह आरोपियों से बचकर पड़ोसी गांव में पहुंची जहां किसी ने उसे संभाला और इस बारे में पुलिस को सूचना दी पुलिस उसे अपना घर आश्रम में ले गई रिपोर्ट में पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी अपना पता तक नहीं बता पा रही आगे बढ़ गिर गए पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी के सिर में एक ऐसा पदार्थ डाल दिया, जिससे उसकी बेटी के आधे सिर के बाल गिर गए। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पड़ोसी गांव पहुंची। वहां उसे किसी ने संभाला और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस उसे अपना घर आश्रम ले गई। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी डर के मारे अपना पता तक नहीं बता सकी।3 अगस्त को पुलिस का फोन आने पर वह अपनी बेटी को अपना आश्रम से घर ले आए, लेकिन लोक लाज की वजह से बेटी चुप रही। उसकी हालत देखकर बहला फुसलाकर बातचीत की तो उसने सारी घटना बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी और बेटी की शिनाख्त पर पहले जानकार युवक को पकड़ा और फिर अन्य आरोपियों को दबोचा।हाथरस अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7-8 अगस्त की रात को पीड़ित की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 अगस्त की सुबह की घटना है और 4 युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। पीड़िता के बयान महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज कर लिए गए हैं। वारदात अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं। आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में जोनल कोर्ट में न्यायालय में पेश करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।