हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हाथरस में फिर हुआ गैंगरेप चार लड़के उठा ले गए एक लड़की को और फिर बारी बारी किया प्रताड़ित

हाथरस में फिर हुआ गैंगरेप चार लड़के उठा ले गए एक लड़की को और फिर बारी-बारी किया प्रताड़ित

02:53 PM Aug 10, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की को पहले चार लोगों ने किडनैप किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया बताया जा रहा है कि लड़के लड़की का मुंह दबाकर उसे उठाकर ले गए और फिर बारी-बारी उसे प्रताड़ित किया पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को पकड़ लिया है

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इसके बाद युवती का मेडिकल भी करवाया जा रहा है लड़की के पिता ने शिकायत में लिखा कि उसकी बेटी करीब 23 साल की है 2 अगस्त को वह किसी काम से हाथरस शहर गए हुए थे उनकी बेटी सुबह 4:30 बजे टहलने जाती है हर रोज की तरह वह उस दिन भी टहलने के लिए हाथरस जंक्शन गई थी, लेकिन उसे एक जानने वाला युवक बहलाकर खेतों में ले गया, जहां उसके 3 अन्य दोस्त भी आ गए। फिर सभी ने उसकी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

Advertisement

पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी के सिर पर कोई ऐसा पदार्थ भी डाला जिससे बेटी के आधे बाल गिर गए वह किसी तरह आरोपियों से बचकर पड़ोसी गांव में पहुंची जहां किसी ने उसे संभाला और इस बारे में पुलिस को सूचना दी पुलिस उसे अपना घर आश्रम में ले गई रिपोर्ट में पीड़िता का कहना है

Advertisement

कि उसकी बेटी अपना पता तक नहीं बता पा रही आगे बढ़ गिर गए पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी के सिर में एक ऐसा पदार्थ डाल दिया, जिससे उसकी बेटी के आधे सिर के बाल गिर गए। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पड़ोसी गांव पहुंची। वहां उसे किसी ने संभाला और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस उसे अपना घर आश्रम ले गई। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी डर के मारे अपना पता तक नहीं बता सकी।

3 अगस्त को पुलिस का फोन आने पर वह अपनी बेटी को अपना आश्रम से घर ले आए, लेकिन लोक लाज की वजह से बेटी चुप रही। उसकी हालत देखकर बहला फुसलाकर बातचीत की तो उसने सारी घटना बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी और बेटी की शिनाख्त पर पहले जानकार युवक को पकड़ा और फिर अन्य आरोपियों को दबोचा।

हाथरस अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7-8 अगस्त की रात को पीड़ित की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 अगस्त की सुबह की घटना है और 4 युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। पीड़िता के बयान महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज कर लिए गए हैं। वारदात अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं। आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में जोनल कोर्ट में न्यायालय में पेश करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
×