फिलहाल गर्जिया देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी विकराल रूप से बह रहा है। इसको देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी ने फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद कर दिया है। रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर फिलहाल बंद है। मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी दिखाई दे रहा है। इसको देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी की ओर से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद यह मंदिर फिर से खोला जाएगा।2 दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोसी नदी का पानी अब विकराल रूप धारण कर चुका है। कोसी नदी में गर्जिया मंदिर परिसर पूरी तरह पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियो तक पहुंच गया। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति ने मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया है।वही सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं को मंदिर ना आने के लिए भी कहा जा रहा है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जो की चिंता का विषय है।मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया फिलहाल कोसी नदी में बाढ़ के हालात हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को बंद किया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।