जीआईसी चौमूधार की बबीता एक दिन के लिए बनी रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट, कुर्सी, फाईल, फरियादी सब कुछ
रानीखेत। ताड़ीखेत के राइका चौमूधार के कक्षा नौ की छात्रा बबीता परिहार एक दिन के लिए रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनी। इस दौरान बबीता ने जनसमस्याएं सुनने के साथ ही तहसील का निरीक्षण भी किया।
फिल्म नायक की तर्ज पर एक प्रकार से रिस्क्रप्टेड इस एपीसोड में भा सूरी गांव की बबीता को रानीखेत का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया।
बबीता को यह उपलब्धि संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद आईएएस द्वारा सरकारी विद्यालयों की विगत नौ नवम्बर से शुरू की गई सिनियर व जूनियर वर्ग की जन चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विख स्तरीय प्रतियोगिता के सिनियर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिली।
प्रतियोगिता में ब्लॉक के ज्यादातर विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें सूरी गांव की बबीता ने पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि ये पहल छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागृत करने और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठाने से पूर्व बबीता को नैनीताल में बोटिंग, चिड़ियाघर भ्रमण और एरीज का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया।
बबीता की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम में माता आशा देवी, पिता भगवत सिंह ग्राम प्रधान हरक सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मध्य बबीता के साथ ही सिनियर में द्वितीय स्थान पाने वाले राइका जैना के प्रदीप व जूनियर वर्ग में प्रथम दो स्थान पर रहे राइका लोधियाखान की गूंजन व राइका बेड गांव के प्रभाकर को सम्मानित किया गया। वहीं बबीता की इस उपलब्धि पर उसके गांव सुरी सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि भविष्य में भी हर माह के आखिरी शनिवार को इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा विकास खंड स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को ऐसे ही अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ताड़ीखेत विख प्रशासक हीरा सिंह रावत सहित विभागीय अधिकारियों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।