For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
शिक्षा का मंदिर   78 साल का हो गया जीआईसी मासी  5 नवंबर को मनाई जाएगी स्थापना की हीरक जयंती

शिक्षा का मंदिर:: 78 साल का हो गया जीआईसी मासी, 5 नवंबर को मनाई जाएगी स्थापना की हीरक जयंती

12:22 PM Sep 21, 2024 IST | editor1

Temple of education:: GIC Masi turns 78 years old, diamond jubilee of establishment will be celebrated on 5 November

Advertisement

मासी/अल्मोड़ा : गेवाड़ घाटी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मासी की स्थापना के 78 वर्ष पूरे हो गए है। इस उपलक्ष्य में आगामी 5 नंवबर को इस विद्यालय स्थापना की हीरक जयंती मनाई जायेगी। स्थानीय निवासियों के अनुसार हीरक जयंती समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। इसके लिए कई पुरातन छात्र व शिक्षक तैयारियों में जुटे हैं।

Advertisement

Advertisement

कार्यक्रम के संयोजकों के साथ मासी कालेज से अपना भविष्य संवारने वाले कई लोग भी सक्रियता से समारोह को यादगार बनाने की तैयारियों में लगे हैं। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से देश विदेश में रह रहे पूर्व छात्रों से संपर्क किया जा रहा है।

Advertisement

आयोजकों के मुताबिक समारोह में चार-पांच सौ लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसके लिए मंच निर्माण, टैंट का सामान, सांस्कृतिक दलों का खर्च, जलपान भोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान, बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था की तैयारियां की जा रही हैं। यह एक ऐसा विद्यालय है जो कभी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है।


जानकारी मुताबिक कालेज से पढ़े पुरातन छात्र ही आर्थिक सहयोग कर हैं। संयोजकों ने आर्थिक सहयोग के लिए बैंक एकाउंट खुलवाया है। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दर्जनों लोग आनलाइन आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। हालांकि आयोजकों का कहना है कि विगत 28 अगस्त से कार्यक्रम तय करने के बाद से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके बाद भी अभी तक कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग बेहद कम एकत्र हो पाया है।

समारोह की भव्यता में किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाए इसके लिए बाहर रह रहे लोगों से संपर्क साधने में खनूली गांव के जगदीश पांडे, दीपक उपाध्याय, छानी के डा. हेमंत जोशी आदि सक्रिय हैं। कार्यक्रम की संयोजन कमेटी के अध्यक्ष खीमानन्द कबडाल, शंकर सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, तारा दत्त शर्मा, शंकर दत्त जोशी, महेश लाल वर्मा, नरेंद्र बबलू, चंदन सिंह चौहान, गोपाल मासीवाल, शिव दत्त जुयाल आदि समारोह की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
×