मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में घर से बाहर रंगोली बना रही दो बच्चियों को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है।बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना एओड्रम थाना क्षेत्र के भवानी नगर की है, जहां घर के बाहर दो बच्चे रंगोली बना रही थी। तब एक कार अचानक तेज रफ्तार से आई थी और उन्हें रौंद दिया। जिसके बाद ड्राइवर भाग निकला।मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चियों को किसी तरह बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। हादसे के शिकार हुई बच्चियों के नाम प्रियांशी और निविया बताए जा रहे है। हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।