For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

सांसद टम्टा और विधायक डा.नैनवाल ने किया राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत (PG College Ranikhet)के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ

05:16 PM Dec 23, 2023 IST | editor1
सांसद टम्टा और  विधायक डा नैनवाल ने किया राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत  pg college ranikhet के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ
Advertisement
Advertisement

MP Tamta and MLA Dr. Nainwal
Golden Jubilee celebrations of Government PG College Ranikhet inaugurated

Advertisement

  • मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने किया अर्चना स्मारिका का विमोचन , इस मौके पर कालेज(PG College Ranikhet) स्थापना संघर्ष समिति सदस्यों एवं प्रथम बैच सदस्यों को किया गया सम्मानित

रानीखेत,23 दिसंबर 2023- नगर के स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय(PG College Ranikhet) के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कालेज प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा व विधायक डा. प्रमोद नैनवाल सहित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

Advertisement

Advertisement


इसके साथ ही कार्यक्रम में अर्चना स्मारिका का विमोचन किया। इस मौके पर कालेज स्थापना संघर्ष समिति के छः सदस्यों एवं कालेज प्रथम बैच के बारह सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मध्य विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। वहीं भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपने साथीयों संग पुरानी यादें साझा की गई।


नगर के स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (PG College Ranikhet)के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस दिन आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा के साथ ही विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, प्रमुख कपकोट गोबिंद सिंह दानू, कालेज प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे सहित अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा व विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने अपने संबोधन में स्वर्ण जयंती समारोह की सभी को बधाइयां दी तथा महाविद्यालय हेतु अपने स्तर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने कालेज आख्या प्रस्तुत की तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह के मध्य कालेज स्थापना संघर्ष समिति के हेम चंद्र चौधरी, चंद्र प्रकाश बिष्ट, बलवंत सिंह नेगी सहित छः सदस्यों एवं कालेज के प्रथम बैच 1973 के विपिन पांडे, चंद्रशेखर उप्रेती, दमयंती भगत, कैलाश पांडे, मीरा बेलवाल, मदन मोहन जोशी, एनबी गुणवंत, हेमंत भंडारी, जमन सिंह रावत, जगत मोहन गोयल, रामेश्वर प्रसाद गोयल व सीपी पांडे सहित बारह सदस्यों को शाल ओढ़ाकर व कुमाऊंनी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों द्वारा कालेज अर्चना स्मारिका का विमोचन किया गया।


इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए, वहीं भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपने साथीयों संग पुरानी यादें साझा की गई।


इस मौके पर कॉलेज प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष आनंद पांडे, मोहन नेगी, गिरीश भगत, कैलाश तिवारी, अशोक पंत, विमल सती, सीएम पपनै व पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने तथा संचालन डा.पंकज प्रियदर्शी व रेखा सिलोरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement
Tags :
×