यदि आपने ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट किया है और आपका भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना है। तो आपके लिए इस बार गोल्डन चांस है। भारतीय सेना ने इसके लिए 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-140) के लिए वैकेंसी निकाली है।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 9 मई है।भारतीय सेना के इस भर्ती के जरिए कुल 30 पदों पर बहाली की जाएगी।बता दें कि भारतीय सेना मेंसिविल- 07 पद,कंप्यूटर साइंस- 07 पद,इलेक्ट्रिकल- 03 पद,इलेक्ट्रॉनिक्स- 04 पद,मैकेनिकल- 07 पद,विविध इंजीनियरिंग स्ट्रीम- 02 पद पर आवेदन मांगे है।उम्मीदवार जो भी भारतीय सेना भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो उनकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।