अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

खुशखबरी ! रेलवे ग्रुप डी भर्ती में दसवीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, अब आईटीआई अनिवार्य नहीं

08:00 PM Jan 04, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल-1) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है। नए मानदंडों के अनुसार अब सिंपल 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Advertisement


ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा की अनिवार्यता नहीं रहेगी। जिससे पहले तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं पास होने के साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआई डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे।

Advertisement


न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोनों को दो जनवरी को भजे गए लिखित संदेश में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा के बाद पहले के निर्देशों में बदलाव का निर्णय लिया गया। नए नियमों के तहत उम्मीदवार के पास कोई डिप्लोमा नहीं है और वो 10वीं पास है तो भी आवेदन कर सकेगा।

Advertisement


रेलवे लेवल-1 पदों के करीब 32000 पदों पर भर्ती होगी जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। इसके मुताबिक आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से होगी।

Advertisement

इस भर्ती का शॉर्ट नोटिस (केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) संख्या 08/2024 ) भारत सरकार के रोजगार समाचार में प्रकाशित हो चुका है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा।

Advertisement
Tags :
Detailsjob news
Advertisement
Next Article