दिल्ली में ऑटो वालों के लिए आई खुशखबरी, बीजेपी ने किए सात वादे तो केजरीवाल ने किये पांच वादे, जानिए कौन क्या देगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वादों और आश्वासनों का दौर अभी भी जारी है। वोटरों को अपनी पार्टी में करने के लिए कोई भी पीछे नहीं है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो वालों से पांच वादे किए हैं तो वहीं भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऑटो वाले से सात वादे कर दिए। कुल मिलाकर सरकार चाहे जिसकी बने ऑटो वालों को हर लाभ मिलेगा।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली के ऑटो वाले से अरविंद केजरीवाल का छलावा अब नहीं चल पाएगा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मिलने आए ऑटो चालकों की मांगे स्वीकार करते हुए उनसे कई वादे भी किये। दिल्ली बीजेपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनसे मिलने आए ऑटो चालकों की मांगों को स्वीकार किया है और उन्हें 7 आश्वासन दिए।
पहला, हर लाइसेंस धारी ऑटो वाले के बच्चों की स्कूली शिक्षा मुफ्त होगी और उनके उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक बच्चों को सरकार वजीफा देगी। दूसरा, दिल्ली के सभी ऑटोवालों के लिए विशेष योजना लाकर 17 सितंबर 2025 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं के अंतर्गत जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। तीसरा, दिल्ली के सभी ऑटो वाले जिनके पास निजी आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
इसके अलावा चौथा, दिल्ली की सभी कॉलोनियों और बाजारों में ट्रैफिक पुलिस से मिलकर ऑटो वालों के लिए हॉल्ट एंड गो स्टैंड बनाए जाएंगे। पांचवा, दिल्ली में ऑटो वालों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम भाग बना कर इनके रोजगार को और सुरक्षित बनाया जाएगा। छठा, ई-ऑटो रिक्शालेने वालों को दो वर्ष तक प्रति माह बिजली रीचार्ज सहयोग राशि दी जाएगी। सातवां, दिल्ली के सभी ऑटो फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी। इसमें दो ऑटो चालक प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे, ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लगे।
आपको बता दे कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऑटो चालकों से बातचीत की थी।
उन्होंने उनसे पांच वादे किए थे उनके वादों में पहला, 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस। दूसरा, बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता। तीसरा, वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपए। चौथा, ऑटो वालों के बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। पांचवां, 'पूछो ऐप' को फिर से चालू किया जाएगा।