आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अब भारतीय रिजर्व बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लोन देने की इजाजत दे दी है। आरबीआई के फैसले से गांव और छोटे उद्यमी व व्यापारियों ब्याज दर पर ऋण की सुविधा मिलेगी।बैंक से जुड़ने लगेंगे नए ग्राहकस्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए अभी अच्छी खबर है और यूपीआई के जरिए लोन मिलने से इन बैंकों के नए व्यवसाय के रास्ते खुलेंगे। एयू बैंक जैसे कई स्माॅल फाइनेंस बैंक पहले से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन देने लगे हैं।इस आसान तरीके से अब नए ग्राहक भी बैंकों से जुड़ने लगेंगे।वित्तीय सहायता मिलने में अब नहीं कोई झंझटयूपीआई के जरिए लोन लेने की सुविधा अधिक से अधिक लोगों को आर्थिक लाभ भी देगी। इससे बैंक और कस्टमर के बीच लेनदेन का प्रोसेस भी काफी सरल हो जाएगा। इससे आर्थिक विकास भी बढ़ेगा और समाज के उन वंचित समुदायों को भी जरूरत पड़ने पर वित्तीय सहायता की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में इन सुविधा के चलते छोटे स्तर पर काम व व्यवसाय शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इससे वित्तीय गतिविधियों और आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे। रोजगार के भी नए अवसर शामिल किए जाएंगे।इन व्यवसायियों को मिलेगी खूब मददभारत में स्मॉल फाइनेंस बैंक की एक ऐसी कैटेगरी है जिसे इसलिए बनाया गया है ताकि यह छोटे व्यवसायो, लघु और कुटीर उद्योगों को सारी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा सके। ये बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संचालित हैं। इन्हें आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होता है।