हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई अच्छी खबर  सितंबर में कम हो जाएंगी बिजली की दरें

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई अच्छी खबर, सितंबर में कम हो जाएंगी बिजली की दरें

03:30 PM Aug 07, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तराखंड में अगस्त माह में यूपीसीएल ने बिजली की दरों को कम करने के बारे में सोचा है। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट दरें घोषित कीं हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

बताया जा रहा है अगले महीने बिजली का बिल सस्ता हो जाएगा। यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर कास्ट एडजस्टमेंट की तरह घोषित की है जिसमें बिजली का बिल 50 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी आ जाएगी।

Advertisement

Advertisement

सितंबर के बिल में प्रति यूनिट से छूट मिलना शुरू हो जाएगी यूपीसीएल हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदना है। बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल पर भी पड़ता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है।

सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट बिजली उतनी ही काम कर दी जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन में अगस्त माह में एफपीपीसीए दरो की घोषणा की थी। निगम प्रबंधन का कहना है कि सितंबर माह के बिजली के बिल में कमी आएगी

किसका बिल कितना सस्ता होगा

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट

घरेलू 15 से 41 पैसे तक

अघरेलू 60 पैसे तक

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे

कृषि गतिविधियां 26 पैसे

एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे

एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे

मिक्स लोड 52 पैसे

रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन 50 पैसे

सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली देगा केंद्र

केंद्र सरकार ने राज्य को गैर आवंटित होते से मिल रही 100 मेगा वाट बिजली की अवधि सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पहले या बिजली 31 जुलाई तक मिल रही थी वहीं अब इसे आगे बढ़ने का अनुरोध किया गया है। जिसके बाद केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 30 सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती रहे।

Advertisement
×