उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दिसंबर से बिजली के बिल में छूट देने के लिए आदेश जारी हो चुके हैं । विद्युत उपभोक्ताओं को बिल में ₹ 0.85 प्रति यूनिट की छूट प्रदान की जाएगी।उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों में दी गई व्यवस्था के मुताबिक उत्तराखण्ड पाॅवर काॅरपोरेशन ने विद्युत उपभोक्ताओं को दिसंबर 2024 के विद्युत बिलों में भी छूट देने के संबंध में आदेश निर्गत कर दिए हैं।उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के मुताबिक यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एण्ड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) मद में चार्ज किया जाता है। यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FPPCA मद में वापिस किया जाता है।उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ आदेश 28-03-2024 द्वारा वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत ₹ 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की गई थी, जिसके सापेक्ष यूपीसीएल की अप्रैल, 2024 से अक्टूबर, 2024 की अवधि में औसत विद्युत क्रय लागत ₹ 4.69 प्रति यूनिट रही। इस प्रकार अप्रैल से अक्टूबर 2024 की अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष ₹ 0.34 प्रति यूनिट (6.77 प्रतिशत) की कमी आयी, जिसके कारण विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई।विद्युत क्रय लागत में इस प्रकार हुई बचत की धनराशि को यूपीसीएल द्वारा मासिक आधार पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट प्रदान की जा रही है। यूपीसीएल द्वारा पूर्व माह की भांति दिसंबर माह में भी ₹103.52 करोड़ (₹ 0.85 प्रति यूनिट) की उपभोक्ता बिलों में छूट प्रदान करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। दिसंबर 2024 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष बिजली बिलों में श्रेणीवार FPPCA मद में मिलने वाली छूट निम्नानुसार है।उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूटघरेलू -25 पैसे से 68 पैसेअघरेलू- 98 पैसेगवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी -92 पैसेप्राइवेट ट्यूबवैल -30 पैसेकृषि गतिविधयां.- 42 पैसेएलटी इण्डस्ट्री- 91 पैसेएचटी इण्डस्ट्री- 91 पैसेमिक्स लोड -85 पैसेरेलवे ट्रैक्शन -85 पैसेईवी चार्जिंग स्टेशन -81 पैसे