अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में बिजली के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब कम आएगा बिजली का बिल

05:44 PM Dec 04, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दिसंबर से बिजली के बिल में छूट देने के लिए आदेश जारी हो चुके हैं । विद्युत उपभोक्ताओं को बिल में ₹ 0.85 प्रति यूनिट की छूट प्रदान की जाएगी।

Advertisement

Advertisement

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों में दी गई व्यवस्था के मुताबिक उत्तराखण्ड पाॅवर काॅरपोरेशन ने विद्युत उपभोक्ताओं को दिसंबर 2024 के विद्युत बिलों में भी छूट देने के संबंध में आदेश निर्गत कर दिए हैं।

Advertisement

Advertisement

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के मुताबिक यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एण्ड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) मद में चार्ज किया जाता है। यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FPPCA मद में वापिस किया जाता है।

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ आदेश 28-03-2024 द्वारा वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत ₹ 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की गई थी, जिसके सापेक्ष यूपीसीएल की अप्रैल, 2024 से अक्टूबर, 2024 की अवधि में औसत विद्युत क्रय लागत ₹ 4.69 प्रति यूनिट रही। इस प्रकार अप्रैल से अक्टूबर 2024 की अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष ₹ 0.34 प्रति यूनिट (6.77 प्रतिशत) की कमी आयी, जिसके कारण विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई।

विद्युत क्रय लागत में इस प्रकार हुई बचत की धनराशि को यूपीसीएल द्वारा मासिक आधार पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट प्रदान की जा रही है। यूपीसीएल द्वारा पूर्व माह की भांति दिसंबर माह में भी ₹103.52 करोड़ (₹ 0.85 प्रति यूनिट) की उपभोक्ता बिलों में छूट प्रदान करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। दिसंबर 2024 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष बिजली बिलों में श्रेणीवार FPPCA मद में मिलने वाली छूट निम्नानुसार है।

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट

घरेलू -25 पैसे से 68 पैसे

अघरेलू- 98 पैसे

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी -92 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवैल -30 पैसे

कृषि गतिविधयां.- 42 पैसे

एलटी इण्डस्ट्री- 91 पैसे

एचटी इण्डस्ट्री- 91 पैसे

मिक्स लोड -85 पैसे

रेलवे ट्रैक्शन -85 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन -81 पैसे

Advertisement
Advertisement
Next Article