जैसा कि सभी को पता है कि त्योहारी सीजन आ गया है और अब हर घर में नए-नए पकवान बनाए जाएंगे ऐसे में रिश्तेदारों का आना-जाना भी लगा रहेगा लेकिन मिडिल क्लास के लोगों के लिए एलपीजी के रेट काफी रुला देने वाले हैं।जिस सिलेंडर को ₹500 से भी कम में खरीदते थे अब उसके दाम 850 रुपए हो गए हैं लेकिन अगर आपका परिवार छोटा है और अगर आप कम गैस में खाना बना लेंगे तो आपके लिए खुशखबरी सामने आ रही है। क्योंकि लगातार कंपोजिट गैस सिलेंडर को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी कीमतें मार्केट में 14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर से 350 रुपए तक कम है।कई शहरों में मिली अनुमतिआपको बता दे की हर शहर में कंपोजिट गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं होता है लेकिन देश के बड़े शहरों में यह आसानी से उपलब्ध है। कई शहरों में तो इसके रेट काफी कम है जैसे लखनऊ में कंपोजिट गैस सिलेंडर के रेट सिर्फ 477 है। यही नहीं इसकी कई खासियत भी है। यह उठाने में काफी हल्का होता है और यह छोटे परिवारों के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि कई परिवार ऐसे होते हैं जिनका खर्च कम होता है लेकिन फिर भी उन्हें महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ता है जिसके चलते उनका बजट भी बिगड़ जाता है।कम खर्च वालों के लिए बेहतर विकल्पलोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनी ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को बढ़ावा दिया है इसकी कीमत घरेलू गैस सिलेंडर से ₹300 कम है। यह सिलेंडर आपको 477 में आसानी से मिल जाएगा इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है। साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं। साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है।अभी बदलाव की कोई उम्मीद नहींवैसे तो हर महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कुछ ना कुछ कम होते रहते हैं लेकिन घरेलू से गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। इसलिए अब लोगों के लिए एक नया ऑप्शन आ गया है। कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी फिलहाल पूरी तरह मार्केट में नहीं आया लेकिन यह कुछ स्थानों में मिल रहा है। बताया जा रहा है जिन घरों में गैस की कम खपत है ये सिलेंडर उनके लिए बहुत खास हो सकता है।