दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार अब जल्दी ही आने वाले हैं। ऐसे में शादी का सीजन भी आने वाला है और ऐसे में लोगों की पहली जरूरत सोना होती है। हर कोई इस दौरान सोना खरीदना चाहता है लेकिन गोल्ड रेट इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि सोना खरीदना तो आप सपना हो गया है लेकिन इस खास मौके पर आपको सोना सस्ता दिया जा रहा है।सिर्फ 45 हजार में मिल जाएगा 1 तोला सोनाअगर आप भी सोने के गहने बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मार्केट में आपको सस्ता सोना मिल जाएगा। वैसे तो गोल्ड अपने हाई रेट पर चल रहा है लेकिन आपको बता दे कि आपको इस समय सोना सस्ता मिल सकता है।यहां मिलेगा सस्ता सोनागोल्ड को लेकर हर कोई क्रेजी दिखाई देता है। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास और भी विकल्प हो क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड तो काफी महंगा होता है लेकिन अगर आपको आभूषण बनवाने हैं तो अब 14 कैरेट गोल्ड में भी आभूषण बनवा सकते हैं।दिल्ली में 14 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदने का सपना आप महज 45547 रुपए में पूरा कर सकते हैं। दरअसल 24 कैरेट गोल्ड काफी ठोस होता है। इसमें आमतौर पर गहने बनाए नहीं जाते हैं। इस वजह से लोग 22, 20 18 कैरेट की ओर रुख करते हैं लेकिन महंगाई के इस दौर में सोना खरीदना जरूरी है तो आप 14 कैरेट के विकल्प पर काम कर सकते हैं।इन शहरों में भी कम हैं दाम14 कैरेट गोल्ड लेना है तो आपको दिल्ली के अलावा मुंबई में 1 तोला सोना खरीदने के लिए 45,617, जबकि कोलकाता में 45,553, चेन्नई में 45,745, जयपुर में 45,605, अहमदाबाद में 45,675, इंदौर में 45,663, पुणे में 45,617 अमृतसर में 45,617 रुपए कीमत पर आप 1 तोला सोना खरीद सकते हैं।नवंबर के बाद बढ़ेंगे दामबताया जा रहा है कि सोने की कीमतों में नवंबर के बाद फिर से उछाल देखा जा सकता है। नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर चुनाव होंगे ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं।