सरकारी नौकरी की तलाशी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जिला सेवायोजन विभाग चंपावत में रोजगार मेला लगाने जा रहा है, जिसके तहत एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इंडिया लिमिटेड ) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है। मेले में पहुंचने वाले सभी बेरोजगार युवकों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहना होगा।इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि विकासखंडों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवकों जिनकी योग्यता सुरक्षा गार्ड हेतु न्यूनतम 10वीं पास तथा सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास रखी गई है। जबकि आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाएगी। जहां रोजगार मेला 16 नवंबर 2024 को विकासखंड कार्यालय पाटी में, 18 व 19 नवंबर को विकासखंड कार्यालय लोहाघाट में, 20 व 21 नवंबर खंड विकास कार्यालय बाराकोट में 22 व 23 नवंबर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।जिला सेवायोजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोजित होने वाले रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि भर्ती के लिए कंपनी के अधिकारी पहुंचेंगे युवाओं के इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में चंपावत में भी रोजगार मेले लगाए जाएंगे। कंपनियों से वार्ता चल रही है। स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसको देखते हुए आगे भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में पहुंचने वाले सभी बेरोजगार युवक अपनी शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे।