For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
हाईस्कूल पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां

हाईस्कूल पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां

07:56 AM Sep 10, 2024 IST | editor1

अल्मोड़ा। केन्द्र सरकार की सरकारी नौकरी तलाश रहे 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स, एसएसएफ, एनसीबी में कांस्टेबल और राइफलमैन भर्ती परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 39 हजार 481 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

Advertisement

बताते चलें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है। जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। जिस उम्मीदवार के पास निर्धारित योग्यता नहीं होगी वह आवेदन करने का पात्र नहीं है।

Advertisement

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित सभी चरणों की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा, समीक्षा चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, www.ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×