नैनीताल, 26 जुलाई 2024सरोवर नगरी नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में बीते कल यानि 25 जुलाई को जिम कॉर्बेट के 149वें जन्मदिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे की छठी पुस्तक "पहाड़ी अंग्रेज जिम कॉर्बेट" का भव्य विमोचन किया गया। यह पुस्तक जिम कॉर्बेट के जीवन, उनकी कार्यशैली, और उनके योगदान पर आधारित है। जिम कॉर्बेट, जो शिकार कथाओं के लेखक, प्रसिद्ध प्रकृतिविद्, और नरभक्षी बाघों के संहारक के रूप में जाने जाते हैं, की जीवन यात्रा को इस पुस्तक में बारीकी से चित्रित किया गया है। "पहाड़ी अंग्रेज जिम कॉर्बेट" पुस्तक के विमोचन ने साहित्य जगत में एक नई दिशा प्रदान की है। इस पुस्तक के माध्यम से जिम कॉर्बेट के जीवन की अनकही कहानियाँ और उनके योगदान का व्यापक चित्रण सामने आएगा। यह पुस्तक पाठकों को न केवल जिम कॉर्बेट की वीरता और निष्ठा से परिचित कराएगी, बल्कि उन्हें प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति उनकी गहरी समझ से भी रूबरू कराएगी।पुस्तक "पहाड़ी अंग्रेज जिम कॉर्बेट" के लेखक प्रयाग पांडे ने इस रचना के पीछे की प्रेरणा साझा की। उन्होंने बताया कि जिम कॉर्बेट की लिखित पुस्तक "My India" पढ़ने के बाद उन्होंने इस पुस्तक को लिखने का निर्णय लिया। जिम कॉर्बेट का कार्यक्षेत्र नैनीताल और आसपास का क्षेत्र रहा, और उनके जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं को इस पुस्तक में उकेरा गया है। श्री पांडे ने जिम कॉर्बेट की सहृदयता, गंभीरता, और संवेदनशीलता के बारे में विस्तार से बताया, जिससे पाठकों को उनकी इंसानियत का गहरा अहसास होगा।उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्यकार, पत्रकार, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में भाग लिया और लेखक प्रयाग पांडे को उनकी रचनात्मकता के लिए बधाई दी।विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि बाबू जगत सिंह नेगी के प्रपौत्र रविन्द्र सिंह नेगी रहे, जिन्होंने अपने पूर्वज के साथ जिम कॉर्बेट के निकट संबंधों को साझा किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष गिरीश रंजन तिवारी ने की। उन्होंने पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे साहित्य की दुनिया में एक मील का पत्थर बताया।इस विशेष अवसर पर जिम कॉर्बेट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। हल्द्वानी, रामनगर, और अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए बुद्धिजीवियों और विद्वानों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विपिन चंद्रा ने किया।समारोह में वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला, गणेश पाठक, गणेश रावत, प्रभात ध्यानी, हंसी बृजवासी, और डिप्टी डायरेक्टर सूचना विभाग सहित अनेक वक्ताओं ने जिम कॉर्बेट के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को सराहा।