हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पहल संस्था की शानदार पहल  नवोदय परीक्षा का कराया मॉक टेस्ट  64 बच्चों ने किया प्रतिभाग

पहल संस्था की शानदार पहल, नवोदय परीक्षा का कराया मॉक टेस्ट, 64 बच्चों ने किया प्रतिभाग

06:12 PM Nov 17, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Great initiative of Pahal organization, conducted mock test of Navodaya exam, 64 children participated.

अल्मोड़ा: निरंतर आगे की ओर बढ़ते कदमों से पहल संस्था कार्य कर रही है।

Advertisement

इसके तहत रविवार को पहल संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का दूसरा माक टेस्ट का आयोजन किया।

Advertisement


जिसमें क्षेत्र देघाट में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से अनेकानेक बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा में 64 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के प्रथम बेला में मॉक टेस्ट द्वारा ओएम आर सीट भरने के लिए चर्चा परिचर्चा एवं अध्यापकों द्वारा बहुत सी गहन जानकारी दी गई।

Advertisement


इस अवसर पर हीरा बल्लभ जोशी अध्यक्ष पहल संस्था, रघुनाथ सिंह बंगारी जी , गिरीश चंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ स्याल्दे, बाला दत्त पाण्डेय, नारायण सिंह मेहरा, धीरेन्द्र चौहान, मानसिंह रावत, बुद्धिबल्लभ, दीप चंद्र मिश्रा, डा नवीन जोशी, वीरेंद्र सिंह, प्रभु दयाल , महेन्द्र सिंह कडाकोटी, मंजू त्रिपाठी, सोनिया जोशी, सुरूची शर्मा, सुमन ढौंडियाल, दिनेश चंद्र आर्या, दिवाकर पंचौली, पंकज मंडल, कल्याण सिंह, दिनेश चंद्र पंत, दिनेश चंद्र तिवारी, सुशील कुमार प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :