चारधाम यात्रा सीजन के दौरान उत्तराखंड आने वाले हर व्यावसायिक यात्री वाहन के लिए अब ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। अभी तक सिर्फ चारधाम के लिए जाने वाले यात्री वाहनों के लिए ही ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाने की बाध्यता है।निजी वाहनों से आने वाले लोगों के लिए भी ट्रिप कार्ड की व्यवस्था लागू करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग से जल्द ही चर्चा की जाएगी।बीती 15 जून को रुद्रप्रयाग में रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 26 लोगों में से 15 की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यवस्था को सख्त बनाने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंधन करने के निर्देश दे चुके हैं। इस क्रम में गुरुवार को संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि सभी कॉमर्शियल पैसेंजर व्हीकल के लिए ग्रीन कार्ड की अनिवार्य व्यवस्था का खाका बनाया जा रहा है।