हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
घात लाए गुलदार ने महिला को बनाया निवाला  मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी जंगल

घात लाए गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी जंगल

04:20 PM Jan 08, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में इन दोनों बाघ का आतंक छाया हुआ है. वहीं नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में फिर से बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है।

Advertisement

बेतालघाट के ओखलढुंगा क्षेत्र में आये दिन बाघ की दहशत से लोग परेशान रहते है। दो दिन पूर्व ही बाघ ने दो मवेशियों पर हमला कर किया। वहीं बीते देर शाम ओखलढुंगा में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया।

Advertisement
Advertisement


मिली जानकारी के अनुसार शांति देवी 49 निवासी ओखलढुंगा बेतालघाट हर रोज को तरह घर से नजदीक ही जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। वहीं समीप में घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया।

Advertisement abhishek-joshi

जब तक लोग कुछ समझ पाते बाघ ने महिला को बुरी तरह नोच डाला। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग व पुलिस को इस घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी।

Advertisement

इस के घटना के बाद से लोगों मे लोगों में भरी आक्रोश है।


पीड़ित परिवार के मुताबिक शांति देवी के दो पुत्र हैं, उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बाघ का आतंक बना हुआ है ।

बाघ के हमले की सूचना पहले भी कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। वन विभाग ने यदि बाघ को पकड़ लिया होता तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। ग्रामीणों का कहना है की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग की है। जिसके बाद से वन विभाग की टीम मौके पर डेरा जमाए हुई है।
बताया जा रहा है की घटना कोटा रेंज की है।

वही इस घटना में वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र ध्यानी ने बताया कि महिला घास काटने गई थी। जब महिला घर वापस नहीं आई तो ग्रामीणों ने उसकी ढूंढ खोज की। तब पता चला कि बाघ ने महिला पर हमला किया है।

वहीं बताया जा रहा कि बाघ अपने बच्चों के साथ घूम रही थी। वहीं वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया है।

Advertisement
Tags :
×