mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता का द्वार रखा जाए  पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता का द्वार रखा जाए, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

03:41 PM Jan 08, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की अपील की है।

Advertisement bjp-ad 25


उन्होंने अपने पत्र में दावा करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मुगल आक्रमणकारियों और ब्रिटिश लुटेरों द्वारा दिए गए घावों को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा, "इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करना ही हजारों देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके नाम इसपर अंकित हैं।"

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने औरंगजेब के नाम वाले एक मार्ग का नाम बदलकर एपीजे कलाम आजाद रोड कर दिया और इंडिया गेट स्थित किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा की जगह सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगा दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजपथ का नाम भारतीय संस्कृति से जोड़कर कर्तव्य पथ कर दिया गया, ठीक इसी तरह इंडिया गेट को 'भारत माता द्वार' नाम दिया जा सकता है।

Advertisement


उन्होंने कहा, "महोदय, आपने क्रूर मुगल औरंगजेब के नाम पर बनी सड़क का नाम बदलकर एपीजे कलाम रोड कर दिया। इंडिया गेट से किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर उसकी जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगा दी और राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर भारत की संस्कृति को जोड़ दिया।

इसी तरह, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रखने की कृपा करें।"


उन्होंने कहा, "इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रखना उन हजारों शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनके नाम स्तंभ पर अंकित हैं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरे प्रस्ताव पर विचार करें और भारत माता द्वार रखने की अनुमति दें।"


पिछले साल जुलाई में राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित 'दरबार हॉल' और 'अशोक हॉल' का नाम बदलकर क्रमशः 'गणतंत्र मंडप' और 'अशोक मंडप' कर दिया गया था। 'दरबार हॉल' राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण समारोहों और समारोहों का स्थल है। वहीं, 'अशोक हॉल' मूल रूप से एक बॉलरूम था।

Advertisement
Tags :
×