अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

मातम में बदल गई खुशियां, सजावट के लिए लाइट की माला लगाने के दौरान लगा झटका, मौत

02:46 PM Oct 29, 2024 IST | editor1
Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दिवाली के लिए लाइट लगाने के दौरान तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा सोमवार को सरगांव थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ।

Advertisement

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग दिवाली की सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे थे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक लोहे की सीढ़ी को खींच रहे थे, तभी यह सीढ़ी ऊपर से गुजर रही बिजली की तार के संपर्क में आ गई। इस दौरान चारों व्यक्तियों को बिजली का झटका लगा और वे झुलस गए। घटना के तुरंत बाद, सभी घायलों को सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा बेहद दुखद है और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने के कारण यह दुर्घटना घटी।

दिवाली के दौरान बिजली की सजावट करते समय ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। इस हादसा ने दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया है। तीन युवकों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों गहरे सदमे में है।

Advertisement
Advertisement
Next Article