पीएमश्री राजकीय हाईस्कूल किच्छा में मनाया गया हर घर तिरंगा अभियान, बच्चों ने निकाली आकर्षक रैली
02:30 PM Aug 13, 2024 IST | editor1
Advertisement
Har Ghar Tiranga campaign celebrated in PM Shri Government High School Kichha, children took out an attractive rally
Advertisement
किच्छा, 13 अगस्त 2024- हर घर तिरंगा अभियान के अंर्तगत पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक किच्छा के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई।
Advertisement
रैली मुख्य बाजार, कोतवाली, तहसील व नगर पालिका होते हुए विद्यालय में सम्पन्न हुई।
रैली का मुख्य आकर्षण महात्मा गांधी बना छात्र था। प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत ने सभी छात्रों व अध्यापको से तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर ई प्लेज लेने और अपने घरों पर भी झंडा लगाने हेतु आह्वान किया गया।
Advertisement
रैली में प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत, देवेंद्र सिंह चौहान, बदरुद्दीन अंसारी, हेमन्त कुमार पांडेय, मुकेश सिंह, हेमा पांडे, जेसी पाठक, पूजा चौहान, सुरेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश , रमेश लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement