टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम अमेरिका से वापस लौट गई है। इसी बीच, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।वायरल वीडियो में, रऊफ फ्लोरिडा में घूम रहे हैं और वहॉं एक फैंस से उनकी बहस हो जाती है। बहस के दौरान ही रऊफ उस फैन्स पर हमला करने के लिए दौड़े। जिसके बाद रऊफ की पत्नी और आस-पास के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान, रऊफ फैन को "इंडियन" कहकर बुलाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन फैन ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी हैं।वायरल वीडियो में रऊफ उस फैन्स से कहते हुए नजर आ रहें हैं कि, "यह तेरा इंडिया नहीं है।" जिसके ज़वाब में उस फैन ने दोबारा जवाब दिया कि "वह पाकिस्तानी है।"बता दें, यह वीडियो रऊफ की छवि पर एक बड़ा दाग लगा सकता है। यह देखना होगा कि इस मामले पर रऊफ क्या बयान देते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में क्या कार्रवाई करेगा। वैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद काफी कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।