नौकरी से नफरत कि काट दी अपने ही हाथ की चार उंगलियां , सामने आया हैरान कर देने वाला सच
कई लोग ऐसे होते है जिन्हें नौकरी मिलती। तो इसमें से कई लोग गरीबी के चलते मौत तक को गले लगाने को मजबूर हो जाते है। जिन्हें नौकरी मिल जाती है, उनमें से कुछ लोग उसकी कद्र नहीं कर पाते।ऐसा ही कुछ गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले 32 साल के मयूर तारापारा के साथ भी हुआ। उसे एक रिश्तेदार की हीरे बनाने वाली कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली, लेकिन उसे इसकी कद्र नहीं की।वह इस नौकरी को छोड़ना चाहता था, जिसके लिए उसने एक साजिश रची।
उसने अपने ही बाएं हाथ की 4 उंगलियां काट दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसने बयान दिया कि वह बेहोश हो गया था। जब होश आया तो 4 उंगलियां कटी मिली। किसी ने जादू टोना करने के लिए उसकी उंगलियां काट दिया। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो जो सच सामने आया, उसे जानकर पुलिस भी चौंक गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूरत पुलिस ने काला जादू के एंगल से केस की जांच करने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी। क्राइम ब्रांच ने उस इलाके के CCTV फुटेज चैक किए, जहां मयूर मिला था। अमरोली रिंग रोड के पास वेदांता सर्कल के पास लगे कैमरों की फुटेज देखकर पुलिस ने सबूत जुटाए और मयूर से सख्ती से पूछताछ की।
जब पुलिस ने सबूत मयूर को दिखाए तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया।मयूर ने पुलिस को बताया कि उसने खुद ही अपने हाथ की उंगलियां काटी थीं और पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह किया। उसने ऐसा किया, क्योंकि वह रिश्तेदार की कंपनी में नौकरी नहीं करना चाहता था। कंपनी वराछा मिनी बाजार में अनभ जेम्स नाम से है, जहां वह कंप्यूटर ऑपरेटर है, लेकिन नौकरी छोड़ने की बात वह परिवार या किसी ओर से कह नहीं पा रहा था, इसलिए उसने यह तरीका अपनाया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मयूर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 8 दिसंबर को वह अपने दोस्त के घर जाने के लिए बाइक पर निकला था कि अमरोली रिंग रोड पर वेदांता सर्कल के पास वह अचानक चक्कर आने पर बेहोश होकर गिर गया।
होश आने पर उसे अपनी 4 उंगलियां कटी मिलीं तो वह घबरा गया। उसे लगा कि किसी ने काला जादू करने के लिए ऐसी हरकत की, इसलिए उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस जांच में मयूर की हरकत का पर्दाफाश हो गया।वह CCTV कैमरे भूल गया था, जिनमें उसकी हरकत रिकॉर्ड हुई। पुलिस ने देखा कि मयूर ने खुद ही अपनी उंगलियां काटी। ऐसा कैसे और क्यों किया? इसका जवाब मयूर ने दिया।
मयूर ने बताया कि नौकरी छोड़ना चाहता था, इसलिए 4 दिन पहले सिंगनपुर से धारदार चाकू खरीदा। 8 दिसंबर की रात 10 बजे के करीब अमरोली रिंग रोड पर बाइक पार्क की और चाकू से उंगलियां काट दीं। उंगलियांऔर चाकू बैग में डालकर उसे नाले में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।