हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा फैसला  आयुष्मान योजना की लिस्ट से इन अस्पतालों को हटाया  देखिए लिस्ट

स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा फैसला, आयुष्मान योजना की लिस्ट से इन अस्पतालों को हटाया, देखिए लिस्ट

02:09 PM Aug 14, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

बीते सोमवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी यूनिट स्टोर में आग लगने के बाद से स्वास्थ्य प्राधिकरण एक्टिव मोड पर आ गया। मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड 27 ऐसे अस्पताल, जिनके पास फायर एनओसी नहीं है उनको नोटिस जारी किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डॉ वीएस टोलिया ने इन सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर आयुष्मान कार्ड पर नए मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी है।
स्वास्थ्य प्राधिकरण ने 27 अस्पतालों की सूचीबद्धता को अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डॉ वीएस टोलिया ने बताया अस्पतालों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। ऐसे में जब तक ये 27 सूचीबद्ध अस्पताल फायर एनओसी जारी नहीं कर देते तब तक सूचीबद्धता को बहाल नहीं किया जाएगा।

Advertisement

इन अस्पतालों की सूचीबद्धता निरस्त

Advertisement

कृष्ण हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, यूएसनगर
महाजन हास्पिटल, रुद्रपुर
महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल हास्पिटल, रुद्रपुर
ओजस हास्पिटल ज्वालापुर, हरिद्वार
चारधाम हास्पिटल, देहरादून
पेनासिया हास्पिटल धर्मपुर, देहरादून
श्रीराम आईकेयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर
स्पंदन हार्ट सेंटर, ऋषिकेश
स्पर्श हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
देवकीनंद हास्पिटल, काशीपुर
डॉ. कोहली लेप्रोस्कोपिक मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, ऋषिकेश
जोशी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सेलाकुई
लाइफलाइन सुपर स्पेशियलिटी एंड केजीएन मेडिकल सेंटर, रानीपुर
पैगिया हास्पिटल, काशीपुर
पेनासिया हास्पिटल, ऋषिकेश
प्रज्ञा हास्पिटल एंड पेरामेडिकल कॉलेज, झबरेड़ा कस्बा
प्रयास हास्पिटल, खटीमा
सहोता सुपरस्पेशियलिटी एंड न्यूरो ट्रामा सेंटर, यूएसनगर
डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल, देहरादून
आनंद हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
देवभूमि हास्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, हरिद्वार
डॉ. टूरना सर्जिकल हास्पिटल, सितारगंज
गोविंद हास्पिटल, जोगीवाला
स्वास्तिक हास्पिटल , काशीपुर
तपन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा
नवीन आई हास्पिटल, रुड़की
नेत्रम आई केयर, देहरादून

Advertisement
×