जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ होगा और इसी दिन से हेली यात्रा का शुभारंभ कार दिया जाएगा। साथ ही डीएम ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।डीएम आलोक कुमार पांडे ने यात्रियों के बैठने और वेटिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक साफ-सफाई, टॉयलेट, जलापूर्ति और बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा और जनपद की आर्थिकी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा।