हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तेज रफ्तार कार घुसी ट्रक के पीछे  दंपति की मौत  बेटे की हालत गंभीर

तेज रफ्तार कार घुसी ट्रक के पीछे, दंपति की मौत, बेटे की हालत गंभीर

11:02 AM Oct 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

तीर्थनगरी मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। चालक को नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दौरान बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन-75 पर नोएडा से आगरा की ओर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। सुबह लगभग 7 बजे कार पीछे से ट्रक में घुस गई। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह व बाजना कट चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे ।

Advertisement

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में बुरी तरह से फंस गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार को कटर की मदद से काटकर तीनों सवारों को बाहर निकाला। क्रेन की मदद से कार को ट्रक से बाहर खींचा गया।

कार में गुरुग्राम के पालम बिहार, पार्क ब्यू रेजीडेंसी निवासी 75 वर्षीय गोपीनाथ मल्होत्रा, उनकी 70 वर्षीय पत्नी प्रमिला मल्होत्रा व पुत्र आशीष मल्होत्रा सवार थे। ये सभी लखनऊ जा रहे थे। गोपीनाथ मल्होत्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रमिला व आशीष को गंभीर हालात में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला अस्पताल में प्रमिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार कार को आशीष चला रहा था। बराबर की सीट पर पिता गोपीनाथ व पीछे मां प्रमिला बैठी थीं। आशीष की पत्नी नीता ने बताया कि पति के ताऊ के लड़के का मंगलवार रात देहांत हो गया था।

इसी में शामिल होने के लिए तीनों लखनऊ जा रहे थे। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हुई है। आशीष गंभीर रूप घायल है। शवों कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×