ईमानदारी : कांस्टेबल हरीश लटवाल ने पैसों से भरा पर्स लौटाया
पिथौरागढ़। ड्यूटी के दौरान शनिवार को कांस्टेबल हरीश लटवाल को नगर पालिका के पास एक लेडीज पर्स मिला, जिसमें ₹7,000 थे और कोई अन्य दस्तावेज़ नहीं था। कांस्टेबल हरीश लटवाल ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को अपने पास सुरक्षित रखा। काफी समय तक पर्स के मालिक का कोई पता नहीं चल सका।
इसके बाद, पिथौरागढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से पर्स की जानकारी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा की, ताकि किसी भी प्रकार से पर्स के मालिक को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। पुलिस की इस पहल का परिणाम यह हुआ कि फेसबुक पर सूचना देखकर मड़ निवासी एक महिला, श्रीमती विनीता खड़ायत ने पुलिस से संपर्क किया और पर्स की पहचान की।
सत्यापन के बाद, पर्स को श्रीमती विनीता खड़ायत को सौंपा गया। पर्स मिलने के बाद, श्रीमती विनीता ने पिथौरागढ़ पुलिस और कांस्टेबल हरीश लटवाल की ईमानदारी और तत्परता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।