ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा हॉस्टल में भीषण आग, छात्राओं ने बालकनी से कूदकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिससे हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे हॉस्टल में धुआं भर गया और छात्राओं को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। घबराहट में कई छात्राओं ने अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदने की कोशिश की।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर फटने से लगी थी। घटना के समय हॉस्टल में लगभग 160 छात्राएं मौजूद थीं।
इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें आग की लपटें और काला धुआं पूरे हॉस्टल में फैलता दिख रहा है। वीडियो में घबराई हुई छात्राएं बालकनी से कूदने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, जबकि स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए सीढ़ी लगाकर मदद कर रहे हैं। इसी बीच एक छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। हादसे के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।