सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी द्वारा किए जा रहे कथित अत्याचारों के बारे में बता रहा है। वीडियो में व्यक्ति कार में बैठा हुआ है और रोते हुए अपने सोते हुए बच्चे को दिखा रहा है।व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है, उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ा है और गाड़ी के 25-26 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं. वह कहता है कि उसकी पत्नी को बच्चों की भी परवाह नहीं है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।There are thousands of Atul Subhash in this society.💔 pic.twitter.com/njFuRRfC10— Nikita (@Niuu_d) December 18, 2024वीडियो में व्यक्ति की व्यथा देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग उसकी बातों पर यकीन कर रहे हैं, तो कुछ लोग पूरी कहानी जानने की बात कह रहे हैं।