प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचन में भक्तों को जीवन से जुड़ी अलग-अलग परेशानियों का समाधान भी बताते हैं। वहीं अपने एक प्रवचन में एक भक्त के सवाल पर उन्होंने बताया कि किसी को सपने में दिवंगत रिश्तेदार या लोग दिखाई दे, तो यह किस बात का संकेत है?प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सपने तीन प्रकार के होते हैं। पहले जिनमें परिवार के मृत सदस्य दिखाई देते हैं। दूसरे जिनमें भगवान और साधु-संत के दर्शन होते हैं और तीसरे जिनमें वो दिखाई देते हैं, जिनका अस्तित्व ही नहीं है।प्रेमानंद महाराज के अनुसार, हमारा मन कई लोगों के साथ जुड़ा रहता है। ये चाहे जिंदा हो या दिवंगत, सपने में दिखाई देना कोई चिंता की बात नहीं है। कई लोग सोचते है कि हमने कुछ बुरा किया होगा इसलिए ये लोग दिखाई दे रहें है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।प्रेमानंद महाराज के मुताबिक ऐसे सपनों को बहुत गंभीरता से न लें।परिवार के मृत सदस्य के प्रति कुछ करना चाहते हैं, तो धर्म-कर्म करें।जैसे नाम जप करें और उस अनुष्ठान के मृत सदस्य को अर्पित कर दें, गाय को रोटी या घास खिलाने से भी मृत आत्माओं को संतुष्टि मिलती है, यदि आप सम्पन्न हैं तो भागवत कथा का आयोजन करवा सकते हैं।, दान-पुण्य की आदत डाल लें।प्रेमानंद महाराज के अनुसार, परिवार में दान-पुण्य की आदत होना चाहिए। हम यदि जल और अन्न का भी दान करते हैं, तो यह हमारे पूर्वजों तक पहुंचता है और उनको संतुष्टि मिलती है। इसीलिए पिंडदान का भी महत्व है।