देश का दूसरा बड़ा बैंक पीएनबी अपने सैलरी अकाउंट पर लोगों को काफी सुविधा प्रदान करता है और अगर आप का भी अकाउंट पीएनबी में है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि पीएनबी सैलरी अकाउंट पर पूरे 30 लाख रुपए की सुविधाओं का लाभ खाता धारकों को दे रहा है।लेकिन कई लोगों के इस बारे में जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वह सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। आपको बता दे की पीएनबी के इस अकाउंट का नाम PNB My Salary Account है। जिस पर तमाम सुविधाओं का लाभ ग्राहक को मिलता है। यही नहीं पीएनबी समय-समय पर सुविधाओं का लाभ देने के लिए लोगों को जागरुक भी करता रहता है। आप भी इसका लाभ कैसे पा सकते हैं। आईए जानते हैंइस तरीके से मिलेगा 23 लाख रुपए का फायदाआपको बता दे की सैलरी अकाउंट की स्वीप फैसिलिटी बहुत खास होती है इसमें ग्राहकों को दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिल जाती है। बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक आपकी बचत उच्च ब्याज पर कमाने में मदद करता है। इस सुविधा में बचत खाते में फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे अपने आप ट्रांसफर भी हो जाते हैं।पीएनबी अपने सैलरी खाता धारकों को बीमा कवर सहित कई लाभ दे रहा है। जीरो बैलेंस जीरो क्वार्टरली एवरेज बैलेंस की सुविधा के साथ पीएनबी माय सैलरी अकाउंट खोलने पर ग्राहकों को 20 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट कर भी दिया जा रहा है। हालांकि समय-समय पर कुछ बदलाव भी बैंक की ओर से होते रहते हैं।जानें क्या-क्या मिलते हैं फायदेहाल ही में पीएनबी ने अपने खाते के बारे में जानकारी दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि पीएनबी माय सैलरी अकाउंट खोलकर ग्राहक कई गुना ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। पीएनबी के मुताबिक माय सैलरी अकाउंट जीरो राशि से खोला जा सकता है। इस खाते में ग्राहकों को स्वीप फैसिलिटी मिलेगी।पीएनबी माई सैलरी अकाउंट में ग्राहक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी ले सकते हैं। इसमें ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। खाते के साथ आप फ्री क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं। इमरजेंसी में पैसे की अगर जरूरत पड़े तो आप ओवरड्राफ्ट के रूप में इस खाते से लोन ले सकते हैं। ओवरड्राफ्ट खाते से अधिक पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है। इस खाते पर स्वीप फैसिलिटी की सर्विस भी मिलती है।वेतन के हिसाब से कैटेगिरीइस खाते में 10 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन पाने वालों को सिल्वर कैटेगरी में रखा गया है।इसके अलावा 25001 से 75000 रुपये तक के लोगों को गोल्ड कैटेगरी में रखा गया है।75001 रुपये से 150000 रुपये तक को प्रीमियम श्रेणी में रखा गया है।वहीं, 150001 रुपये से अधिक वेतन वालों को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया है।