आप भी है मैगी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, मैगी में है कुछ ऐसा जिसको जानकर शायद ही आप कभी दोबारा मैगी खाएंगे
अगर भी है मैगी के शौकीन तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस खबर को देखने के बाद शायद ही आपका मन दोबारा कभी मैगी खाने के लिए ललचाएगा।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, जबलपुर के कटंगी में मैगी के पैकेट के अंदर से कीड़े निकलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद युवक ने पूरे मामले की शिकायत कंज्यूमर फोरम में की है। दरअसल, कटंगी के रहने वाले अंकित सेंगर पास की एक दुकान से नेस्ले कंपनी की मैगी का पैकेट खरीद कर घर लाया था। युवक ने जैसे ही मैगी बनाने के लिए उसे पानी में डाला तो एकाएक मैगी के अंदर घुसे हुए कीड़े पानी में तैरने लगे।
युवक ने मैगी से कीड़े निकलने का वीडियो अपने मोबाइल में बनाया और फिर कंज्यूमर फोरम में इस पूरे मामले की शिकायत की है। कंज्यूमर फोरम ने फूड विभाग को मामले की जानकारी देते हुए युवक को कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।