आज के समय में स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है स्मार्टफोन के बिना आज कोई भी काम बड़ा मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म के बीच आज भी काफी लोग फोन के मैसेज ऐप के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज का सहारा लेते हैं।लेकिन इसमें एक बड़ी समस्या भी है जो लोगों को काफी परेशान भी करती है और वह है स्पैम मैसेज। आए दिन लोगों के पास किसी न किसी कंपनी के मैसेज आते रहते हैं जो लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में आप भी सोचते होंगे कि इसे पीछा कैसे छुड़ाया जाए।आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं अगर आप भी गूगल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि गूगल मैसेज में स्पेन मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा होती है चलिए जानते हैं।स्पैम मैसेज को डालें अलग फोल्डर मेंगूगल मैसेज में स्पैम मैसेज को अलग फोल्डर में डाला जाता है। इसके अलावा स्पैम मैसेज भेजने वाले का फोन नंबर भी ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे करने पर ना तो आपके पास और नंबरों से दोबारा मैसेज आएगा ना ही कॉल। इसके लिए गूगल मैसेज में स्पैम प्रोटेक्शन फीचर को ऑन करना होगा।कैसे करें गूगल मैसेज में स्पैम प्रोटेक्शन फीचर को ऑनसबसे पहले स्मार्टफोन में Google Message ऐप ओपन करें।बाद में ऊपर की तरफ राइट साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।मैसेज सेटिंग पर क्लिक करें।अब यहां स्पैम प्रोटेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके टोगल को एक्टिवेट करें।ऐसा करने के बाद स्पैम प्रोटेक्शन फीचर ऑन हो जाएगा, ऐसे में गूगल मैसेज में कोई भी स्पैम मैसेज आएगा, तो वो अलग फोल्डर में चला जाएगा।Google Message में स्पैम मैसेज को ऐसे करें ब्लॉकसबसे पहले डिवाइस में Google Message ऐप ओपन करें।अब स्पैम एंड ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें।नंबर को ब्लॉक करने के लिए राइट साइड मेन्यू में जाएं।इसके बाद नंबर ब्लॉक पर क्लिक करना है।फिर अननॉन नंबर के आगे दिए गए टोगल को एक्टिवेट करना है।अगर आप किसी नंबर को जोड़ना चाहते हैं, तो Add A नंबर पर क्लिक करें।