हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अगर आप भी परेशान है स्पैम मैसेज से तो आज ही ऑन करें यह सेटिंग  हो जाएगा समस्या का समाधान

अगर आप भी परेशान है स्पैम मैसेज से तो आज ही ऑन करें यह सेटिंग, हो जाएगा समस्या का समाधान

02:20 PM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

आज के समय में स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है स्मार्टफोन के बिना आज कोई भी काम बड़ा मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म के बीच आज भी काफी लोग फोन के मैसेज ऐप के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज का सहारा लेते हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

लेकिन इसमें एक बड़ी समस्या भी है जो लोगों को काफी परेशान भी करती है और वह है स्पैम मैसेज। आए दिन लोगों के पास किसी न किसी कंपनी के मैसेज आते रहते हैं जो लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में आप भी सोचते होंगे कि इसे पीछा कैसे छुड़ाया जाए।

Advertisement

Advertisement

आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं अगर आप भी गूगल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि गूगल मैसेज में स्पेन मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा होती है चलिए जानते हैं।

स्पैम मैसेज को डालें अलग फोल्डर में

गूगल मैसेज में स्पैम मैसेज को अलग फोल्डर में डाला जाता है। इसके अलावा स्पैम मैसेज भेजने वाले का फोन नंबर भी ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे करने पर ना तो आपके पास और नंबरों से दोबारा मैसेज आएगा ना ही कॉल। इसके लिए गूगल मैसेज में स्पैम प्रोटेक्शन फीचर को ऑन करना होगा।

कैसे करें गूगल मैसेज में स्पैम प्रोटेक्शन फीचर को ऑन

सबसे पहले स्मार्टफोन में Google Message ऐप ओपन करें।

बाद में ऊपर की तरफ राइट साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

मैसेज सेटिंग पर क्लिक करें।

अब यहां स्पैम प्रोटेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके टोगल को एक्टिवेट करें।

ऐसा करने के बाद स्पैम प्रोटेक्शन फीचर ऑन हो जाएगा, ऐसे में गूगल मैसेज में कोई भी स्पैम मैसेज आएगा, तो वो अलग फोल्डर में चला जाएगा।

Google Message में स्पैम मैसेज को ऐसे करें ब्लॉक

सबसे पहले डिवाइस में Google Message ऐप ओपन करें।

अब स्पैम एंड ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें।

नंबर को ब्लॉक करने के लिए राइट साइड मेन्यू में जाएं।

इसके बाद नंबर ब्लॉक पर क्लिक करना है।

फिर अननॉन नंबर के आगे दिए गए टोगल को एक्टिवेट करना है।

अगर आप किसी नंबर को जोड़ना चाहते हैं, तो Add A नंबर पर क्लिक करें।

Advertisement