अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

1 जनवरी से इंदौर में अगर भिखारी को दी भीख तो आप पर हो जाएगी FIR, जाने सरकार के इस नए कदम के बारे में

12:43 PM Dec 17, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने का फैसला कर लिया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि अगर 1 जनवरी 2025 से किसी ने भी भिखारियो को भीख दी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Advertisement


जिला कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि इंदौर में भिक्षा मांगने पर पहले से ही रोक लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान 31 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। 1 जनवरी 2025 से अगर किसी ने किसी भिखारी को भीख दी या भीख देता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement


कलेक्टर ने शहर के लोगों से यह अपील की है कि इंदौर के सभी निवासी भिक्षा देकर इस गलत काम में भागीदार न बने। प्रशासन ने पिछले कुछ महीनो से में भिक्षावृत्ति से जुड़े कई गिरोह का खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि भीख मांगने पर कई लोगों को नए काम दिलाकर उनके जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश भी की जा रही है।

Advertisement


इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने की या पहला भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का एक खास प्रोजेक्ट है इस प्रोजेक्ट में देश के 10 शेरों को शामिल किया गया है जिन्हें भिक्षा वृत्ति से मुक्त बनाना है।

Advertisement


प्रशासन का कहना है कि इस कदम से न केवल शहर की छवि सुधरेगी बल्कि भिक्षावृत्ति के पीछे हो रहे अपराधों से भी छुटकारा मिलेगा इसके लिए कई लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


इंदौर, जो पहले ही स्वच्छता के मामले में देश में नंबर 1 है, अब भिक्षावृत्ति मुक्त बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

यह कदम न केवल शहर को सुंदर बनाएगा, बल्कि भिक्षा मांगने वाले लोगों को एक नई दिशा और अवसर देगा। इस पहल को सामाजिक बदलाव की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Advertisement
Tags :
IndoreMadhaya pradesh
Advertisement
Next Article