For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अगर आपने भी अपने बालकनी में रखा है गमला तो फंस जाएंगे कानूनी पचड़ों में   ac पर लगेगा मोटा जुर्माना  समझें कानूनी दांव पेंच

अगर आपने भी अपने बालकनी में रखा है गमला तो फंस जाएंगे कानूनी पचड़ों में ! AC पर लगेगा मोटा जुर्माना, समझें कानूनी दांव पेंच

02:35 PM Aug 26, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

अगर आपके बालकनी में भी गमला रखा है तो अब आपको जेल हो सकती है। दरअसल अक्सर लोगों ने देखा है कि लोग अपने घरों में बालकनी में गमला या फिर ऐसी की यूनिट्स को इंस्टॉल करवाते हैं। कई बार यह बालकनी सीधी सड़क की ओर खुलता है जो वहां से गुजरने वालों लोगों के लिए बेहद खतरनाक होता है लेकिन अब किसी तरह के अनहोनी ना हो इसके लिए कानून सख्त हो गया है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसे कहीं भी हो सकते हैं इसलिए इनसे बचने के लिए अब कानून ने कदम उठाए हैं। अब एसी की यूनिट्स को ठीक से इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। अगर आप भी अपने बालकनी में गमले रखते हैं या फिर ऐसी की यूनिट या फिर एक को इंस्टॉल करवाते हैं तो इसकी आपको नियमित रूप से जांच करनी होगी।

Advertisement

यह भी देखना होगा कि वह फिट है या नहीं क्योंकि इससे अन्य लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो जाएगी। इसके अलावा गमले या अन्य सामान रखने से जितना हो सके उतना बचे ताकि आपको कोई खतरा न हो।

बताया जा रहा है एक छोटी सी लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है , तो धारा 125(ए)/106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
इस धारा के तहत, अगर किसी की लापरवाही से हादसा होता है जिसमें किसी की जान जाती है या नुकसान होता है, तो जुर्माना जेल की सजा का प्रावधान है।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (धारा 125-ए) के अंतर्गत, अगर किसी व्यक्तिकी लापरवाही से ऐसी घटना होती है, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।

गमले को बालकनी में रखना एक दंडनीय अपराध है। इसके तहत आरोपी को 5 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है।

कैसे जेल जाने से बचें?

अगर आप इस चक्कर में फंसना नहीं चाहतें, तो सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लेना जरूरी है। आपकी लापरवाही से किसी को नुकसान होता है या मृत्यु होती है, तो कानूनी दंड की संभावना रहती है। सुनिश्चित करें कि आपकी संपत्ति उसके आसपास की चीजें सुरक्षित हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों किसी को भी नुकसान का सामना न करना पड़े।

Advertisement
×